शनिवार, 17 जनवरी 2009

गज़लें





रामकुमार कृषक की पांच ग़जलें

(१)







हम बाजुबान हों न हों चर्चा तो आम है
जो कुर्सियों के लोग उन्हीं का निज़ाम है

पेजों के ठीक बीच आज वे ही दिप रहे
जिनका कि हाशियों प' असल में मुक़ाम है

हर ओर अचरजों की भीड़ -भाड़ कम नहीं
हंटर भी उसके हाथ जो कि बेलगाम है

क्योंकर ये इत्र बात पसीने की अब सुने
इसको वही हलाल हमें जो हराम है

नद्दी के तीर तीरथों की बात क्या करें
घाटों प' मरघटों का खास इंतजाम है

संसद में कुर्सियां हैं कुर्सियां रियासतें
सेवक हैं स्वामियों-सा संग तामझाम है

हर देश के हर चौक प' कायम अभी सलीब
सच बोलने का सिर्फ यही तो इनाम है

इस देश की हालत प' मेरे दोस्त ज़रा सोच
जब से हुआ आज़ाद तभी से गुलाम है !

(२)






हम नहीं खाते हमें बाज़ार खाता है
आजकल अपना यही चीज़ों से नाता है

पेट काटा हो गई खासा बचत घर में
है कहां चेहरा मुखौटा मुस्कराता है

है खरीदारी हमारी सब उधारी पर
बेचनेवाला हमें बिकना सिखाता है

नाम इसका और उसके दस्तखत हम पर
चेक बियरर हैं जिसे मिलते भुनाता है

सामने दिखता नहीं ठगिया हमें यों तो
हां, कोई भीतर ठहाका -सा लगाता है !

(३)





सोचकर बैठी है 'घर से' डाकिया बीमार है
बेखबर आंगन खबर से डाकिया बीमार है

गांव घर पगडंडियां सड़कें वही मोटर वही
पर खुशी आए किधर से डाकिया बीमार है

दो महीने हो गए पैसा नहीं पाती नहीं
कुछ न कुछ आता शहर से डाकिया बीमार है

सैकड़ों खतरे सदा परदेस का रहना बुरा
सूखना हरदम फिकर से डाकिया बीमार है

आंख दाईं लैकती है और सपने भी बुरे
बिल्लियां रोती हैं सुर से डाकिया बीमार है

बाल-बच्चों का न उसका पैरहन साबुत रहा
खुलनेवाले हैं मदरसे डाकिया बीमार है

भूख -बेकारी दवा-दारू कुबेरों की नज़र
हर कदम लड़ना जबर से डाकिया बीमार है !

(४)





आखर - आखर आंखें हैं
कोंपल-कोंपल शाखें हैं

अंबर तो खाली अंबर
धरतॊ की सौ पांखें हैं

मरहम-मरहम हाथ कहां
अब तो सिर्फ सलाखें हैं

जब से वो लौटे पढ़कर
जाने क्या-क्या भाखें हैं

दिल की हालत पूछो हो
ढलती उम्र कुलांचें हैं !

(५)





धूप निकली और मौसम खुल गया
आसमां का चेहरा भी धुल गया

खिड़कियां खुलकर मिलीं, कहने लगीं
रंग रिश्तों का फिज़ां में घुल गया

टूटना संबध का कुछ यों लगा
ज्यों सफ़र के बीच कोई पुल गया

दर्द कुछ गहरा गया, तड़पा गया
पास से गाकर कोई बुलबुल गया

हम उसे गते रहे, सुनते रहे
उनका बाजूबंद जो खुल-खुल गया !

*********

वरिष्ठ कवि और ग़ज़लकार रामकुमार कृषक का जन्म 1 अक्टूबर 1943 को मुरादाबाद के गुलड़िया (पो. अमरोहा) उत्तर प्रदेश में हुआ था. आप हिन्दी में एम.ए. और साहित्यत्न हैं. कृषक जी की अब तक प्रकाशित कृतियां हैं: बापू(1969), ज्योति (1972), सुर्खियों के स्याह चेहरे (1977), नीम की पत्तियां(1984), फिर वही आकाश (1991), आदमी के नाम पर मज़हब नहीं(1991), मैं हूं हिंदुस्तान (1998) और, लौट आएंगी आंखें (2002) कविता पुस्तकें . एक कहानी संग्रह – नमक की डलियाँ (1980) और बच्चों तथा नवसाक्षरों के लिए सात अन्य पुस्तकें 'कर्मवाची शील" नामक संपादित कृति. 'अपजस अपने नाम' (शीघ्र प्रकाश्य गज़ल संग्रह). इसके अतिरिक्त विभिन्न साहित्यिक-सांस्कृतिक संगठनों में सक्रिय हिस्सेदारी. जन संस्कृति मंच की दिल्ली इकाई के संस्थापक सदस्य. अनेक महत्वपूर्ण काव्य संग्रहों और पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित. हिन्दी अकादमी, दिल्ली सहित कुछ अन्य संस्थाओं से पुरस्कृत - सम्मानित. 'अलाव' और 'नई पौध' पत्रिकाओं का सम्पादन और प्रकाशन.सम्पर्क : सी-3/59, सादतपुर विस्तार, दिल्ली - 110094दूरभाष : 09868935366

6 टिप्‍पणियां:

सुभाष नीरव ने कहा…

राम कुमार कृषक जी की ग़ज़लें हमारे अपने समय की ग़ज़लें और और बेहद अपनी लगती है, हमारी ही बात कहती प्रतीत होती हैं। रचना समय को उनकी ऐसी बेहतरीन ग़ज़लें प्रकाशित करने के लिए बधाई और कृषक जी आपको भी !

बेनामी ने कहा…

Ram kumar krishak kee sabhee gazlen
padh gayaa hoon.Bhaav Achchhe hain
lekin pahlee gazal ne bahut niraash
kiyaa hai.gazal ke liye zarooree
hai sahee bahar aur sahee shabd ke
vazan kaa prayog.Ram kumar krishak
kee pahlee gazal kee bahar hai-
mafool failaat mfaaeel failun
2 2 1 21 21 1 2 2 1 2 1 2
Hindi mein iskaa rupantar hai-
s s i si si is s i s i s
gazal ke kayee misre shabdon ke
galat vazan se bevazan hain.jaese

pejon ke theek aaj ve hee dip rahe

har aur achrajon kee bheed-bhaad
kam nahin

ghaton pe marghaton kaa khaas
intzaam hai

sansad mein kursiayan hain,kursiyan
riyaasten

is desh kee haalat pe mere dost
zaraa soch
Pahle teen misre "Aaj","bheed"
aur"khaas"shabdon ke galat vazan
ke prayog se bevazan ho gaye hain.
In shabdon ko ultaa kar padhaa jaye
to ye shabd sahee vazan mein hain
12 ko 21 likhna anuchit hee hoga.
Ek misraa hai jismein
"kursiyan"do baar prayukt hua hai.
Doosree baar prayukt "kursiyan" ka
vazan sahee nahin hai."kurasiyan"
padhaa jaataa hai.
Ek misre mein "haalat"shabd
galat vazan mein aayaa hai."hlat"
padhaa jaataa hai.
Krishak jee kee ek aur gazal hai.
Iske sher ka ek misra hai-
Han,koee bheetar thahaakaa saa
lagtaa hai
Sambhav hai ki misraa yun hogaa-
Han,koee bheetar se thahaakaa saa
lagaataa hai

भगीरथ ने कहा…

नीरव जी ने ठीक ही कहा है ये गज़लें हमारे समय के सरोकारों को व्यक्त करती है।पहली दो गज़लें विशेष पसंद आयी।

बेनामी ने कहा…

+
krishak jee ki gajlen paddi achchi langee kyonkee inn gajlon main aam aadmi ki bebasi tatha lachari inn gajlon main saph saph jhalakti hain samay bhee uski iss isthiti main khamosh khada deekhai deta hai meri aour se aapko tatha krishak je ko badhai ashok andrey

सहज साहित्य ने कहा…

राम कुमार कृषक जी की यह ग़ज़ल बहुत मार्मिक है ।यही है सार्थक कविता । दिल में घर कर जाती है ।
सैकड़ों खतरे सदा परदेस का रहना बुरा
सूखना हरदम फिकर से डाकिया बीमार है

बलराम अग्रवाल ने कहा…

आदरणीय कृषकजी से एक ग़ज़ल 'डाकघर बीमार है' को लेकर भी कहने की गुजारिश है। वह इसलिए कि दरअसल तो पूरा तन्त्र ही बीमार है। इस तकनीकी युग में तन्त्र की संवेदनहीन-सोच ने ही डाकिए को बीमार किया है।